- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किए...
राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किए ५वीं एवं ८वीं के नतीजे, सागर संभाग में पन्ना जिले को मिला प्रथम स्थान
- परीक्षा में कक्षा ५वीं के ८८.२२ तथा ८वीं में ८३.९८ प्रतिशत छात्रों को मिली सफलता
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा प्रदेश के शासकीय स्कूलों के साथ सभी अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा ५वीं एवं ८वीं छात्रो के लिए बोर्ड पैर्टन पर परीक्षाओ का आयोजन किया गया था परीक्षायें संपन्न होने के बाद छात्रों एवं अभिभावको को परीक्षा परिणामों का इंतजार था जो कि आज सोमवार को समाप्त हो गया। आज १५ मई को राज्य के शिक्षामंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा भोपाल स्थित महर्षि पंताजली संस्कृत संस्थान भोपाल के सभागार में दोपहर १२:३० बजे जारी किये गए। परीक्षा के परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल तथा एनआईसी की बेवसाइट पर लिंक में उपलब्ध है। ५वीं एवं ८वीं की परीक्षा परिणामों में पन्ना जिले का प्रदर्शन आपेक्षित रूप से बेहतर रूप में सामने आया है। कक्षा ५वीं के परीक्षा परिणामो की जानकारी के अनुसार पन्ना जिले में ८८.२२ प्रतिशत छात्रो को सफलता प्राप्त हुई है। कक्षा ५वीं की परीक्षा में जिले की कुल १८३७७ परीक्षार्थी सम्मलित हुए थे जिनमे से १६२१२ परीक्षार्थीयो को परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई हेै।
परिणाम अनुसार प्रदेश में पन्ना जिले को १९वें क्रम में सफलता प्राप्त हुई है। वहीं कक्षा ८वीं में जिले का परीक्षा परिणाम ८३.९८ प्रतिशत रहा है। पन्ना जिले में कक्षा ८वीं की परीक्षा में कुल १५३१४ परीक्षार्थी सम्मलित हुए थे जिनमें से १४५४० परीक्षार्थियो को सफलता प्राप्त हुई है। कक्षा ८वीं के नतीजो में प्रदेश में पन्ना १३वें स्थान पर रहा है। जिले के उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों पर जिले शिक्षा केन्द्र पन्ना डीपीसी अरूण शंकर पाण्डेय बीआरसी पवई अरविन्द सिंह,एपीसी अकादमिक बालमुकंद तिवारी आदि द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओ को शुभकामनाऐ दी है।डीपीसी श्री पाण्डेय ने बताया कि कलेक्टर पन्ना, सीईओ जिला पंचायत पन्ना के मार्गदर्शन में जिले में बीआरसी,जनशिक्षक,शिक्षको के प्रयासो ओैर विद्यार्थियो की परिश्रम से संतोषजनक परीक्षा परिणाम जिले के सामने आए है। परिणामो और बेहतर हो इसके लिए नए सत्र में पूरी टीम और अधिक प्रयास करेगी।
संभाग में पन्ना जिला सबसे आगे, टीकमगढ प्रदेश में सबसे पीछे
कक्षा ५वीं एवं ८वीं के जारी परीक्षा परिणामो में पन्ना जिले को सागर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है सागर संभाग के ०६ जिलो के परीक्षा परिणामो को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार कक्षा ५वीं के ८८.२ फिसदी परिणाम के साथ पन्ना जिले का स्थान प्रदेश में १९वें नंबर में तथा सागर संभाग में प्रथम स्थान पर रहा। संभाग का टीकमगढ जिला संभाग तथा प्रदेश में सबसे आखरी नंबर पर रहा है इसी तरह कक्षा ८वीं में ८३.९८ प्रतिशत के परिणाम के साथ पन्ना जिला प्रदेश में १३वें क्रम पर तथा संभाग में प्रथम स्थान पर रहा है। संभाग के शेष पांच जिले के जो परीक्षा परिणाम सामने आये है उसमें कक्षा ५वीं की परीक्षा में ८०.९३ फिसदी प्रतिशत परिणामो के साथ निवाडी जिले को प्रदेश में ३३वां तथा संभाग में दूसरा, दमोह जिले को ७१.७० प्रतिशत परिणाम प्रदेश में ४५वां व संभाग में तीसरा, छतरपुर जिले को ६९.०३ प्रतिशत के साथ प्रदेश में ४८वां व संभाग में चौथा, सागर जिले को ६७.४३ प्रतिशत के साथ प्रदेश में ४९वां तथा संभाग में पांचवा स्थान प्राप्त रहा।
वहीं टीकमढ जिला ५०.२५ प्रतिशत परिणाम के साथ प्रदेश में सबसे अंतिम ५२वें एवं संभाग में सबसे अंतिम छटवां स्थान पर रहा है। इसी तरह पन्ना जिले को कक्षा ८वी के परीक्षा परिणामो में ८३.९८ प्रतिशत के साथ प्रदेश में १३वें नंबर तथा सागर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। संभाग में ७४.९५प्रतिशत के साथ निवाडी जिले को संभाग में दूसरा स्थान तथा प्रदेश में ३२वां स्थान प्राप्त हुआ है ६६.८५ प्रतिशत के साथ छतरपुर जिले को संभाग में तीसरा तथा प्रदेश में ४५वां स्थान प्राप्त हुआ है ६६.४८ प्रतिशत के साथ दमोह जिले में संभाग में चौथा तथा प्रदेश में ४४वां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं ६०.९२ प्रतिशत परिणाम के साथ सागर जिले को संभाग में ५वां स्थान तथा प्रदेश में ५०वा स्थान प्राप्त हुआ है।४७.८१ प्रतिशत के साथ टीकमगढ जिला के स्थान प्रदेश में सबसे अंतिम क्रम ५२वें नंबर एवं संभाग में भी सबसे अंतिम क्रम छटवें नंबर पर रहा है।
Created On :   16 May 2023 5:11 PM IST