- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का...
पन्ना: राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, पन्ना की महिला शिक्षकाओं ने किया सभी संभागों का नेतृत्व
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना को राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसमें मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय ६७वीं शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोहपूर्वक आज छत्रशाल नजरबाग स्टेडियम में बुधवार दिनांक २२ नवम्बर को हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा रहे जबकि प्रतियोगिता के पदेन अध्यक्ष और जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय रहे। 14 वर्ष से कम उम्र के मिनी बालक और बालिका वर्ग की इस कबड्डी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के सभी 10 संभागों भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, जनजातीय कार्य विभाग, नर्मदापुरम, शहडोल, उज्जैन, रीवा और मेजबान सागर संभाग के 240 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर सभी संभाग के खिलाडियों ने अपने-अपने संभाग के खेल ध्वज के साथ मार्चपास्ट करते हुए मध्य प्रदेश के कीड़ा ध्वज को सलामी दी और खेल के नियमों का पालन करने की शपथ ग्रहण की। मार्च पास्ट में प्रत्येक संभाग की नाम की पट्टिका लिए हुए पन्ना की महिला शिक्षिकाएं चल रही थीं।
प्रदेश के दल का नेतृत्व उत्कृष्ट विद्यालय शाहनगर के खेल शिक्षक समीम खान ने किया जबकि सागर संभाग के दल का नेतृत्व सीएम राइस पन्ना के खेल शिक्षक मनोज खरे ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा ने प्रतिभागी खिलाडियों से आगे जाकर आर्मी और पुलिस फोर्स ज्वाइन करने की बात कही। प्रतियोगिता के अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय ने खिलाडियों से छात्र जीवन की यादों को सजाए रखने के लिए कहा। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन वाचन जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा और आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार रिछारिया ने किया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर डीपीसी अजय गुप्ता, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक प्रशांत त्रिवेदी, शिवकुमार मिश्र, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी रविकांत मिश्रा, धुव्र प्रताप सिंह, मनीष दुबे, मनोज शर्मा, अमित परमार, अवधेश खरे, देव प्रकाश विश्वकर्मा और मोहम्मद शमीम के अलावा सभी संभागों के जनरल मैनेजर, पन्ना जिले के खेल शिक्षक और महिला शिक्षिकाएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता का समापन 25 नवंबर को होगा। इस प्रतियोगिता में खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर बालक और बालिका वर्ग की दो अलग-अलग कबड्डी टीम में चुनी जाएगी जो राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश का नेतृत्व करेंगीं। प्रदेश के सभी संभागों की टीमों से आए हुए खिलाडियों और अधिकारियों के लिए शिक्षा विभाग पन्ना की ओर से आवास, भोजन व्यवस्था और परिवहन व्यवस्था भी की गई है।
पहले दिन रीवा का शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता के प्रथम दिन आज खेले गए मैचों में पिछले वर्ष की चैंपियन टीम रीवा संभाग के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैच जीते। बालक वर्ग में रीवा ने नर्मदा पुरम को 40.1 से भोपाल ने जबलपुर को 42-23 से ग्वालियर ने सागर को 38-28, जनजातीय विभाग ने इंदौर को 37-30 से हराया। जबकि शहडोल संभाग की टीम के ना आने के कारण रीवा को दूसरे मैच में वाकओवर मिल गया। बालिका वर्ग के मैंचों में उज्जैन ने जबलपुर को 36-33, रीवा ने भोपाल को 29-23, जनजातीय विभाग ने इंदौर को 45-35 और उज्जैन ने ग्वालियर को 42-13 से हराया। आज दिनांक २३ नवम्बर को बालक और बालिका दोनों वर्गों के मिलकर 20 मैच खेले जाएंगे।
Created On :   23 Nov 2023 11:52 AM IST