- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अस्पताल परिसर में खडी मोटर साइकिल...
पन्ना: अस्पताल परिसर में खडी मोटर साइकिल चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला अस्पताल पन्ना स्थित पुलिस चौकी के सामने खडी की गई मोटर साइकिल चोरी हो गई। अनुसूचित जाति थाना के समीप मोहनपुरवा निवासी प्रदीप कुशवाहा द्वारा इस संबध में पन्ना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रदीप ने पुलिस को बताया कि दिनांक ०३ अक्टूबर की शाम को लगभग ०८ बजे अपने चाचा शिवलाल कुशवाहा की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमडी-११०९ से अपनी चाची को लेकर जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती भतीजी को देखने गया था। जिला अस्पताल पन्ना चौकी गेट के पास मोटर साइकिल खडी करने के बाद अस्पताल के अंदर वार्ड में चला गया। रात में लगभग ०९ बजे अस्पताल से बाहर आया तो जहां पर उसके द्वारा मोटर साइकिल खडी की गई थी वह नही मिली। जिसका तलाश करने पर लोगो से पँूछताछ करने पर कोई पता नही चला। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा ३७९ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Created On :   6 Oct 2023 11:54 AM IST