मासूम बालिका पर अवारा कुत्ते ने किया जानलेवा हमला

मासूम बालिका पर अवारा कुत्ते ने किया जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना गुनौर अंतर्गत घर के बाहर खेल रही एक 9 वर्षीय मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया और उसे काटकर बुरी तरह घायल कर दिया। किसी तरह राहगीरों ने मासूम बच्ची की जान बचाई। प्राप्त जानकारी ने अनुसार निशा वर्मा उम्र 9 वर्ष निवासी गुनौर अपने घर के बाहर खेल रही थी इसी दौरान एक पागल आवारा कुत्ते ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। किसी तरह राहगीरों ने बच्ची की जान बचाई और परिजनों को इसकी जानकारी दी। जानकारी लगने के बाद परिजन आनन-फानन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है। मासूम बच्ची के हांथ, पैर और चेहरे में चोटें आईं हैं।

Created On :   27 Aug 2023 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story