पन्ना: हडताली पटवारियों को मिला कांग्रेस का समर्थन

हडताली पटवारियों को मिला कांग्रेस का समर्थन

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। राजस्व विभाग के पटवारी काम बंद हड़ताल पर बैठे हुए हैं। ऐसे में किसानों व आमजनों के राजस्व विभाग से जुडे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पटवारियों की इस कलम बन्द हङताल में शाहनगर ब्लाक कांग्रेस पार्टी के युवा नेता जनपद अध्यक्ष आशीष खरे समर्थन में आये जिन्होंने कहा की शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य पटवारियों द्वारा ही किया जाता है। उन्होंने कहा कि पटवारियों द्वारा की जा रही प्रमुख मांगों में सापेक्ष समयमान वेतनमान दिया जाए और पदोन्नति व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस दौरान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष आजाद शहीद खॉन, अनिल पाठक, अंजनी पाठक, ब्रजेन्द्र गौतम, उमेश सिंह, प्यारे सिंह, देव सिंह, साहब सिंह, कमलेश सिंह, विमलेश सिंह, रामविजय लोधी सहित पटवारीगण शामिल रहे।

Created On :   12 Sept 2023 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story