पन्ना: रैपुरा में महाविद्यालय की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

रैपुरा में महाविद्यालय की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत कई वर्षों से रैपुरा में निरंतर महाविद्यालय की मांग की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व में भी महाविद्यालय की घोषणा कर चुके है लेकिन अभी तक महाविद्यालय नहीं खुल पाया। रैपुरा एक ऐसा मुख्यालय है जहां से तकरीबन 109 ग्राम जुड़े हुए है। इस क्षेत्र में महाविद्यालय न होने की वजह से बहुत से विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। आज पूरे क्षेत्र के बच्चे, हर वर्ग, हर दल के लोग इस महारैली में सम्मलित हुए और अपनी मांग को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Created On :   6 Oct 2023 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story