पन्ना: रैपुरा में महाविद्यालय खोले जाने छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री को लिखे पोस्टकार्ड

रैपुरा में महाविद्यालय खोले जाने छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री को लिखे पोस्टकार्ड

डिजिटल डेस्क, पन्ना। रैपुरा में महाविद्यालय खोले जाने की मांग दिन-प्रतिदिन जोर पकडती जा रही है। पूर्व में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर इस संबध में मांग की गई थी जिसे आगे बढाते हुए शासकीय विद्यालय बगरौड के छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर मांग की जिसमें उन्होंने लेख किया कि महाविद्यालय न होने के कारण हम आगे की उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं और हमारे माता-पिता १२वीं कक्षा की पढाई के बाद हमारा विवाह कर देते हैं। हमें कॉलेज की पढाई पढनी है यदि हमारे रैपुरा में महाविद्यालय खुल जायेगा तो यह संभव हो सकेगा।

Created On :   10 Sept 2023 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story