- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वर्षों से एक ही सेक्टर में जमे...
पन्ना: वर्षों से एक ही सेक्टर में जमे उपयंत्रियों को नहीं बदला गया
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपंद पंचायत अंतर्गत उपयंत्रियो के सेक्टर बदले जाने के मामले में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को सरपंचों द्वारा कई बार लिखित में विरोध दर्ज कराया पर जिला प्रशासन ने इसका कुछ उलट ही आदेश निकाल दिया। जिला पंचायत के आदेश क्रमांक १६५७/मनरेगा/जेपी-१/2023, दिनांक ०५ अक्टूबर २०२३ दिया गया है। जिसमें कई वर्षों से जमे उपयंत्रियो के सेक्टर ही नहीं बदले गये हैं। जिन उपयंत्रियो के सेक्टर बीच में बदले गये एवं उनकी कोई शिकायत भी नहीं हैं उन उपयंत्रियो को अनावश्यक परेशान करने के लिए सेक्टर बदल दिए गये हैं। कई उपयंत्री तो एक सेक्टर में 7 से 8 वर्षो से जमे हुए हैं। अनेकों बार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उपयंत्रियो के सेक्टर बदले जाने हेतु जिला प्रशासन से आग्रह किया गया पर जिला प्रशासन ने इसके विपरीत ही आदेश जारी कर दिया और गंभीर शिकायत होने के बावजूद भी उपयंत्रियों को पुन: उसी सेक्टर में रखा गया।
जिससे जिला प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं कि आखिर किसके इशारों पर कई वर्षों से जमे उपयंत्रियों को उसी सेक्टर में रखा गया। सूत्रों की माने तो जो उपयंत्री जिला प्रशासन के अधिकारियों को मोटी कमाई करके देते हैं उनकी सिफारिश की जाती है जिससे जिला पंचायत सीईओ के सामने उनकी अच्छी छवि बन सके लेकिन देखा जाये तो इसके उलट उपयंत्री ठेकेदारी प्रथा से कार्य करा रहे हैं जिसकी कई बार शिकायत की गई परन्तु जिला प्रशासन ने इन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया है। कई वर्षों से एक ही सेक्टर में जमे उपयंत्रियो के प्रभार क्यों नही बदले गये इस पर जिला प्रशासन को पुन: गंभीरता से बिना भेदभाव के उपयंत्रियो के सेक्टर का निर्धारण करते हुये सेक्टर बदला जाना चाहिए। कुछ सेक्टर में ऐसी पंचायत को रखा गया है जहां उपयंत्री को कम से कम 12 किमी का लंबा चक्कर लगाकर जाना पडेगा जो उचित नही हैं। इससे आगामी चुनाव प्रक्रिया भी बाधित होने के भी सवाल खडे हो रहे क्योकि 7 से 8 वर्षो से जमे उपयंत्रियों के अधिकारियों से गहरे संबध हो जाते हैं जिससे वह प्रशसानिक कार्यप्रणाली पर भी असर डालते हैं।
Created On :   7 Oct 2023 3:23 PM IST