- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सुुदामा चरित्र समाज में समानता का...
पन्ना: सुुदामा चरित्र समाज में समानता का भाव प्रकट करता है: आचार्य बसंत भार्गव
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर के धरमपुर खेर माता के स्थान में ग्रामीणजनों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सम्पन्न हुआ। आयोजित श्रीमद् भगावत कथा में कथा वाचक आचार्य बसंत भार्गव द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का सुन्दर वर्णन करते हुए भगवान की लीलाओं के विस्तारपूर्वक भक्तों को जानकारी दी गई। श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र के प्रसंग में उन्होंने बताया कि भगवान की भक्तों के सामने मित्रता ऐसी होती है कि उसमें कहीं भेदभाव नहीं रह जाता। भगवान श्रीकृष्ण एवं सुदामा चरित्र की कथा सामाजिक समानता का संदेश देेने वाली है। आयोजित कथा के दौरान उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने वाले जीव का उद्धार हो जाता है। वहीं इस आयोजन को जो करते है वे पुण्य के भागी होते है। उन्होंने कहा कि जो लोग भगवान श्री$कृष्ण सुदामा पर चोरी का आरोप लगाते है वह यह भूल जाते है कि जो दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति का मित्र है वह गरीब कैसे हो सकता है उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण को चना खाने सुदामा ने इसलिए नहीं दिए थे कि उस चने को खाने श्राप लगा था कि जो भी यह चना खायेगा दुनियां का सबसे बडा गरीब हो जायेगा। इसलिए सुदामा ने कृष्ण को चने न देकर खुद खा लिए।
Created On :   13 Sept 2023 2:17 PM IST