- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आधा दर्जन पुलिस कर्मियों पर पुलिस...
आधा दर्जन पुलिस कर्मियों पर पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नवागत पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा जिले में पदभार ग्रहण करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली में परिवर्तन समझ में आने लगा है। इस समय पुलिस की कार्यप्रणाली शहर के प्रत्येक व्यक्ति के बीच चर्चा में है। पुलिस अधीक्षक श्री थोटा ने यातायात थाना तथा पुलिस थानों के माध्यम से वाहनों की चैकिंग कर कर्तव्यों में मिल रही उदासीनता की शिकयतों के बाद कडी कार्यवाही शुरू की है। पुलिस अधीक्षक श्री थोटा द्वारा कर्तव्यों में लापरवाही करने वाले आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर लाईन अटैच किया गया है। जानकारी के अनुसार यातायात थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, कोतवाली में पदस्थ चालक आरक्षक रवि खरे, हाईवे पुलिस चौकी में पदस्थ उमाशंकर यादव, थाना मडला में पदस्थ बृजेन्द्र रैकवार तथा देवेन्द्रनगर थाना में पदस्थ आरक्षक महरबान सिंह खंगार एवं दिलीप शर्मा शामिल है।
यह भी बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को भी कडे निर्देश जारी किये है। यदि उक्त गतिविधियां आंगे जारी रहेगी तो थाना प्रभारियों पर भी कार्यवाही की जायेगी। ज्ञात हो कि इसके पूर्व लापरवाह चौकी प्रभारी चन्दौरा तथा चौकी प्रभारी बराछ को भी लाईन अटैच किया जा चुका है। अजयगढ तथा पन्ना अनुविभाग क्षेत्र में जुआ फड एवं सट्टा, अवैध शराब पूर्ण रूप से बंद होने की जानकारी है। इसके अलावा पन्ना तथा अजयगढ अनुविभाग में पदस्थ एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया एवं श्री बघेल द्वारा अपने-अपने अनुविभाग क्षेत्रों में कानून व्यवस्था सख्त करने की दिशा में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कार्यवाहियां की जा रही हैं। कोतवाली पन्ना में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक रोहित मिश्रा की कार्य प्रणाली से जिला मुख्यालय में कोतवाली क्षेत्र की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त हुई है।
Created On :   4 Sept 2023 12:34 PM IST