जल जीवन मिशन: जर्जर पाईपों से हो रही सप्लाई, बर्बाद हो रहा सैकडों लीटर पानी

जर्जर पाईपों से हो रही सप्लाई, बर्बाद हो रहा सैकडों लीटर पानी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासन द्वारा हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन किया गया था। विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों के द्वारा मिलकर इस योजना में इस तरह अनियमिततायें की गईं कि लोगों के पास पानी पहुंचने के पहले ही सडकों में फटे पाईपों से बहने लगा। ऐसे एक दो मामले नहीं बल्कि दर्जनों मामले हैं। ताजा मामला पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक 26 स्थित बीडी कॉलोनी में देखा जा रहा है जहां जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से 1 वर्ष पूर्व बनाई गई पानी की टंकी से तीन बस्तियों में पाइप लाइन बिछाई गई थी जहां अधिकांश पाइप प्लास्टिक के डाले गए हैं और वह भी गली के बीचोंबीच डाले गए हैं जो चंद दिनों में क्षतिग्रस्त होकर फूटने लगे। वर्तमान में लगभग चार माह से यह पानी फटे पाइपों से बहकर गलियों और घरों के आसपास भरा है एवं नालियों में बह रहा है जिससे मच्छरों में बढ़ोतरी हो रही है। नगर में फैल रहे डेंगू की वजह से मोहल्ले के लोग भी भयभीत हैं।

कई बार ठेकेदार से लेकर नगर पालिका और सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत कर चुके हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सुधार कार्य करवाने की बजाय टालमटोल करने में लगे हुए हैं। जिससे शासन की यह महत्वपूर्ण योजना लोगों के लिए उपयोगी बनने के बजाय जी का जंजाल बन चुकी है। स्थानीय लोगों के द्वारा संबधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाते हुए मामले में उचित कार्रवाई की अपेक्षा की गई है जिससे पीने योग्य पानी नालियों और गलियों में बर्बाद होने के बजाय जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके और आने वाली गर्मियों के लिए भी पर्याप्त पानी बचा रहे अन्यथा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों को गर्मियों के दिनों में बूंद-बूंद पानी को मोहताज होना पड़ेगा।

Created On :   26 Nov 2023 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story