- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के...
पन्ना: कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
- कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
- समीक्षा कर अधिकारियों को आवयश्क निर्देश दिए
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में क्रियान्वित एकल व समूह नल जल योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवयश्क निर्देश दिए। साथ ही समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कर पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान पाइपलाइन बिछाने एवं घरेलू नल कनेक्शन की जानकारी लेकर किसी भी समस्या पर अवगत कराने के निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर ने हर घर जल रिपोर्ट की जानकारी लेकर शालाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में पेयजल उपलब्धता की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा टेकओवर पश्चात योजना के संधारण व रखरखाव के बारे में पूछा। उन्होंने डीपीसी को स्कूलों में बंद पडे नल कनेक्शन को चालू कराने और हैण्डओवर हो चुके कार्यों के संबंध में जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा। किसी भी स्थिति में हैण्डओवर के पश्चात निर्बाध रूप से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश भी दिए। साथ ही शाला संचालन के पूर्व आवश्यक मरम्मत कराने के लिए कहा।
यह भी पढ़े -बृजपुर का पशु चिकित्सालय बदहाल, पांच साल से डॉक्टर नहीं, पशुओं के उपचार को लेकर पशुपालक हो रहे हैं परेशान, सेवाओं के लाभ से वंचित
इसी तरह पंचायत को हस्तांतरित योजनाओं में प्राप्त जल कर की राशि के बारे में जानकारी लेकर समस्त जनपद पंचायत सीईओ को लोगों को जल कर जमा करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। कलेक्टर श्री कुमार ने समूह नल जल योजना के तहत वृहद स्तर पर क्रियान्वित सभी परियोजनाओं में अद्यतन प्रगति की जानकारी लेकर जल सोधन संयंत्र निर्माण सहित अन्य कार्यों में आवश्यक अनुमतियों के लिए समय पर जरूरी कार्यवाहियां संपादित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को जरूरी समन्वय के लिए संयुक्त भ्रमण के संबंध में भी निर्देशित किया। पन्ना नेशनल पार्क में जल जीवन मिशन से संबंधित सात प्रकरणों में ग्रामसभा आयोजित कर प्रस्ताव पारित करवाने और आवश्यक होने पर वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस संबंधी अनुमति लेने के लिए कहा।
यह भी पढ़े -भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नि की दर्दनाक मौत, धरमपुर थाना क्षेत्र की नरदहा चौकी के समीप हुआ हादसा
परियोजनाओं अंतर्गत अपूव्र ड्राइंग डिजाइन के अनुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही जल जीवन मिशन के लाभ के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। इसके अलावा ग्राम स्तर तक परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए गठित समितियों को सक्रिय करने व परस्पर समन्वय के साथ जागरूकता गतिविधियां आयोजन के निर्देश भी दिए। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने अथवा शासकीय संपत्ति के नुकसान पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, उप संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व मोहित सूद सहित अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री महेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक शिवम सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर समीक्षा जैन एवं आलोक मार्को भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -नौतपा में अत्याधिक तीखे हुए सूर्य नारायण, लोगों का हाल हुआ बेहाल, सुबह १० बजे के बाद सडकें सूनी, पेडों की छाया ढूंढ रहे लोग
Created On :   28 May 2024 6:40 PM IST