- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खाता में डीबीटी कराने गए ग्राहक ने...
खाता में डीबीटी कराने गए ग्राहक ने लगाए बैंककर्मी पर अभद्रता करने के आरोप
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। सिमरिया स्थित सेण्ट्रल बैंक की शाखा में पीएम सम्मान निधि पाने से वंचित एक किसान द्वारा पिछले करीब डेढ माह से अपने खाता में डीबीटी कराने के लिए परेशान हो रहा था। किसान के द्वारा बैंककर्मियों से कई बार इस संबध में निवेदन किया जिस पर बैंक स्टॉफ द्वारा टाल-मटोली की जाती रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान गोलू परौंहा आज फिर से डीबीटी कराने के लिए बैंक गया जहां उसका कार्य तो नहीं हुआ उल्टा बैंक कर्मचारियों से झडप जरूर हो गई। पीडित गोलू परौंहा ने अपने साथ हुई घटना के संबध में जानकारी देते हुए बताया कि वह डेढ महीने से बैंक कर्मचारियों के पास डीबीटी करवाने चक्कर काट रहा है। बैंक कर्मी द्वारा आज चौथी बार मना किए जाने पर जब उसने इसका कारण पूंछा तो वह बैंक कर्मी को नागवार गुजरा और उसको डांटने लगा। इसके अलावा बैंक कर्मी द्वारा अभद्रता किए जाने पर जब पीडित गोलू परौंहा ने उसका मोबाईल से वीडियो बनाना चाहा तो उसने हांथ पकड लिया और गेट बंद कर धमकी देने लगा। इस संबध में पीडित ने बुधवार को पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है।
इनका कहना है
बैंक के अंदर कैमरा चलाना प्रतिबंधित है मैंने उसे विनम्रता पूर्वक ही डीबीटी करने में असमर्थता जताई थी।
अंकुर जैन
असिस्टेंट मैनेजर, सेंट्रल बैंक सिमरिया
Created On :   7 Sept 2023 1:05 PM IST