- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर के बाडे में पहुंचे तेंदुए ने...
पन्ना: घर के बाडे में पहुंचे तेंदुए ने बछड़े का किया शिकार
डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। जिले में बाघों के बढऩे के साथ ही तेंदुओं की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ हैे। तेंदुए जंगल के आसपास क्षेत्रों में और बस्तियों तक पहँुच रहे हैं। गत दिवस शुक्रवार की रात्रि को उत्तर वनमण्डल पन्ना के वन परिक्षेत्र देवेन्द्रनगर के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय से करीब आधा किलोमीटर दूर जंगल क्षेत्र से लगे डिग्री भटिया के एकांत में स्थित एक खेत में बने घर के बाड़े में पहँुचे तेंदुए द्वारा ढाई साल के बछड़े का शिकार किए जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश कुशवाहा पिता छोटेलाल कुशवाहा अपने खेत में मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहता है। जहां पर वह अपने पालतू पशुओं को बाड़े में रखे हुए है। दिनांक २४ नवम्बर की रात्रि को करीब ०९ बजे भटकते हुए तेंदुआ राकेशलाल कुशवाहा के घर तक पहँुच गया जंगली जानवर की आहट पाकर परिवार के लोगों द्वारा टार्च की रोशनी डाली गई तो तब तक तेंदुआ बाडे के अंदर मौजूद बछडे पर हमला बोलते हुए उसे वहां से ले जा रहा था।
लाईट की रोशनी के बाद मृत बछडे को तेंदुआ वहीं पर छोडकर भाग गया। इसके बाद भयभीत राकेश एवं उसके परिवार के लोग अपनी सुरक्षा को देखते हुए घर के अंदर रात में सो गए तथा सुबह जब जागे तो उन्होंने जहां पर तेंदुआ द्वारा बछडे पर हमला करते हुए छोड दिया गया था वहां पर उसका खून पडा हुआ था किंतु बछडा वहां से तेंदुए द्वारा ले जाया गया था। घटना को लेकर राकेश द्वारा राहत राशि की मांग को लेकर लोक सेवा में आवेदन प्रस्तुत किया गया घटना क्षेत्र बृजपुर बीट गार्ड के अवकाश के होने के चलते राकेश द्वारा वन रक्षक पवन को इसकी जानकारी दी गई जो कि घटना स्थल पहँुचे जहां पर वन्य प्राणी के पग मार्क के आधार पर वन्य प्राणी तेदुआ होने की संभावना जाहिर की। घटना के संबध में परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्रनगर से मोबाइल पर सम्पर्क करना चाहा किन्तु उन्होंने मोबाइल को रिसीव नही किया वहीं घटना के संबध में उत्तर वनमण्डल अधिकारी को मोबाइल से जानकारी दी गई किन्तु उनके स्तर से इस पूरे घटनाक्रम पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है तेदुएं द्वारा बछड़ा का शिकार किए जाने घटना के सामने आने के बाद क्षेत्राचंल के कृषक ग्रामीणजन, चरवाहे अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत है।
Created On :   26 Nov 2023 11:55 AM IST