महाविद्यालय में सत्र २०२३-२४ की प्रवेश प्रक्रिया संबधी बैठक संपन्न

महाविद्यालय में सत्र २०२३-२४ की प्रवेश प्रक्रिया संबधी बैठक संपन्न

डिजिटल डेस्क,पन्ना। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र २०२३-२३ में प्रवेश प्रक्रिया के संबध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एच.एच.शर्मा की अध्यक्षता एवं आई क्यूएसी प्रभारी डॉ.पी.पी.मिश्रा की उपस्थित में आफ लाइन ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी शासकीय अशासकीय महाविद्यालय के प्रतिनिधि,कियोस्क संचालक व महाविद्यालयो के प्रवेश प्रभारी शामिल हुए। आयोजित बैठक में प्राचार्य श्री शर्मा द्वारा सत्र २०२३-२४ में प्रवेश के संबध में सामान्य जानकारी देते हुए निर्देश दिया गया कि शासन के निर्देशो का पालक कर छात्रो को प्रवेश दिया जाये।

प्रवेश प्रक्रिया के संबध में प्रशिक्षित सहायक प्राध्यापक नंद कुमार पटेल द्वारा प्रवेश के लिए पंजीयन आवेदनों का सत्यापन मैरिट सूची, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, अपडेशन प्रवेश निरस्तीकरण, नई शिक्षा नीति अनुसार विषय चयन, संकाय परिवर्तन, ड्यूल डिग्री में प्रवेश की जानकारी दी गई तथा प्रवेश प्रक्रिया में शासन की विभिन्न योजना यथा मेधावी छात्रवृत्ति, प्रतिभा किरण योजना, गांव की बेटी योजना आदि की जानकारी प्रदान की गई।

Created On :   16 May 2023 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story