प्रेमी युगल की थाना परिसर के मंदिर में पुलिस ने करवाई शादी

प्रेमी युगल की थाना परिसर के मंदिर में पुलिस ने करवाई शादी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के रैपुरा थाना परिसर मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में एक प्रेमी युगल की रीति रिवाज के साथ शादी पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से उत्साह पूर्वक संपन्न कराये जाने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि युगल काफी समय से एक दूसरे से प्रेम करते थे किन्तु अंतरजातीय होने की वजह से परिजन शादी के खिलाफ थे इसलिए दोनों ने रैपुरा थाना प्रभारी सुधीर बेगी से मदद मांगी। युवक तथा युवती के बालिग होने की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधवा दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के रैपुरा कस्बा निवासी सजल और सृष्टि एक दूसरे को लगभग दो साल से प्रेम करते थे दोनों शादी करना चाहते थे परिजन लडक़ा-लडक़ी में अंतरजाति होने के कारण विवाह के खिलाफ थे इससे परेशान दोनों प्रेमी जोडों ने परिजनों को मनाने का प्रयास किया परंतु परिजनों द्वारा बात नहीं मानी गई। जिसके बाद दोनों थाना प्रभारी सुधीर बेगी को अपनी कहानी सुनाकर मदद मांगी। इसके बाद थाना प्रभारी ने थाना परिसर स्थित मंदिर में ग्रामीण जनों की मौजूदगी में दोनों की शादी करवा दी साथ ही आर्शीवाद देकर दोनों को अपने वाहन से घर भिजवाया गया।

Created On :   20 May 2023 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story