पन्ना: सेवानिवृत्ति पर प्रधान अध्यापक को शाला परिवार द्वारा दी गई विदाई

सेवानिवृत्ति पर प्रधान अध्यापक को शाला परिवार द्वारा दी गई विदाई

संकुल ककरहटी के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक बालक शाला में पदस्थ प्रधान अध्यापक महेन्द्र पाण्डेय गत दिनांक ३१ अक्टूबर को अपनी शासकीय सेवा की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर अपने शासकीय कर्तव्य पद से सेवानिवृत्त हो गए। श्री पाण्डेय की सेवानिवृत्ति पर शाला परिवार द्वारा एक विदाई कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती वंदना के साथ हुई तदोपरांत उपस्थित सभी लोगों ने श्री पाण्डेय का तिलक वंदन और माल्यापर्ण कर अभिनंदन किया गया तथा उपहार भेंट किए गए। सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक श्री पाण्डेय वर्ष १९८६ में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे और समय-समय पर उनकी कई विद्यालयों में पदस्थापना हुई तथा बेहतर कार्याे करते हुए उन्होनें एक अच्छे शिक्षक के रूप में निरन्तर अपनी पहचान बनाई रखी। शाला परिवार द्वारा आयोजित विदाई कार्यक्रम मेें पूर्व प्राचार्य एम.एल.पाण्डेय, शिक्षक आनंदी लाल, वरिष्ठ शिक्षक सुधीर मिश्रा, द्वारिका प्रसाद पाण्डेय, पूर्व शिक्षक राजेन्द्र पाण्डेय, धीरेन्द्र पाण्डेय शाला परिवार से संजय द्विवेदी, ओम प्रकाश गोस्वामी, मनोज मिश्रा, रविशंकर दुबे, अमिता विश्वास, मंगलदीन चौधरी के साथ ही हायर ंसेंकण्डरी स्कूल तथा कन्या शाला के शिक्षक तथा श्री पाण्डेय के परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक रामशिरोमणी द्विवेदी ने किया।

Created On :   3 Nov 2023 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story