पन्ना: नगर पालिका के सभाकक्ष में पथ विक्रेता महासम्मेलन का किया गया प्रसारण

नगर पालिका के सभाकक्ष में पथ विक्रेता महासम्मेलन का किया गया प्रसारण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। दिनांक २३ सितम्बर २०२३ को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पथ विके्रता महासम्मेलन का आयोजन मोतीलाल स्टेडियम लाल परेड भोपाल में प्रात: 11 बजे से किया गया। जिसका सीधा प्रसारण नगर पालिका परिषद पन्ना के सभाकक्ष में किया गया। उक्त कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। श्रीमती पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 60 हजार हितग्राहियों को 95 करोड का ऋण वितरित किया। इसी कडी में नगरीय क्षेत्र पन्ना के 15 हितग्राहियों को 10-10 हजार का ऋण, 18 हितग्राहियों को 20-20 हजार का ऋण एवं 10 हितग्रहियों को व्यवसाय बढाने हेतु 50-50 हजार रूपये का ऋण का लाभ प्रदाय किया गया।

हितग्राहियों के लाभ वितरण कार्यक्रम उपरांत भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम लाल परेड से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वक्तव्य का सीधा प्रसारण किया गया जिसे नगर पालिका के सभाकक्ष में शहर के पथ विक्रेताओं को दिखाया गया। कार्यक्रम में पार्षदगण, लोकेन्द्र सिंह उपयंत्री, रमाकांत बागरी उपयंत्री, अजीत सिंह धुर्वे उपयंत्री, के.के. तिवारी लेखापाल, अरूण चनपुरिया, डी.डी. शुक्ला, गणेश अग्रवाल, बृजेन्द्र सिंह यादव, अवध द्विवेदी, राम कुमार अरिवार, संदीप पयासी, विजय गौतम, भगवानदास सोनी, राजू सिंह लोध, रज्जाक खान, श्रीमती अरूणा अवस्थी, शहीदन खान सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   24 Sept 2023 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story