पन्ना: खेलो एमपी यूथ गेम्स की टार्च 20 सितम्बर को पन्ना आएगी

खेलो एमपी यूथ गेम्स की टार्च 20 सितम्बर को पन्ना आएगी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत दिनों खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के लोगो, शुभंकर और एंथम का अनावरण किया गया है। गेम्स के प्रचार-प्रसार के लिए टार्च भोपाल से सभी जिलों में पहुंचेगी। भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर इसका समापन होगा। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी मोहम्मद अहमद खान ने बताया कि खेलों एमपी यूथ गेम्स 2023 की टार्च 20 सितम्बर को सुबह 7 बजे छतरपुर जिले से होते हुए पन्ना जिला मुख्यालय में पहुंचना प्रस्तावित है। टार्च मोहन निवास चौराहे के पास प्राप्त की जाएगी। इसके उपरांत जिला मुख्यालय के अंदर टार्च का भ्रमण करवाया जाएगा। इस मौके पर सर्वसंबंधितों से मोहन निवास चौराहे पर अधिकारी-कर्मचारी एवं खिलाडियों के साथ उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।

Created On :   20 Sept 2023 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story