- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पहाड़ीखेरा में किसान के घर के सामने...
पन्ना: पहाड़ीखेरा में किसान के घर के सामने रखा ट्रैक्टर गया चोरी
- पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र की पहाडीखेरा चौकी
- पहाड़ीखेरा में किसान के घर के सामने रखा ट्रैक्टर गया चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र की पहाडीखेरा चौकी कस्बा मुख्यालय में किसान के घर के सामने रखा गया टै्रक्टर दिनांक २२ मई को रात्रि ११ बजे से २३ मई २०२४ के दरम्यिान चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। फरियादी कृषक भागवतदीन यादव पिता जुगुल किशोर यादव उम्र ३२ वर्ष निवासी शहपुरा थाना बृजपुर ने पूरी घटना की रिपोर्ट थाने दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि दिनांक २२ मई की रात्रि को लगभग ११ बजे उसने अपने टै्रक्टर को पहाडीखेरा स्थित स्वयं के मकान के सामने खडा कर लॉक कर दिया था और खाना खाने के बाद कमरे के अंदर सो गया था।
यह भी पढ़े -अवैध रूप से गौवंश से भरे कंटेनर को देवेन्द्रनगर पुलिस ने पकडक़र किया जप्त
छत पर छोटा भाई अमोल सोया हुआ था, २३ मई को सुबह ४ बजे अंकित वर्मा नाम का लडक़ा तथा एक और लडक़ा जो टै्रक्टर में गिट्टी भरने लेवर का काम करते है आकर छोट भाई अमोल को जगाया तो अमोल ने जागकर घर से बाहर आकर देखा तो दरवाजे पर खडा सिल्वर रंग का आईसर ५५१ टै्रक्टर रजिस्टेशन नंबर एमपी-१९-जेडई-९५०३ बाहर खडा नहीं मिला। ट्रैक्टर चोरी हो जाने की आशंका से भाई अमोल द्वारा उसे तथा घर के लोगों को जगाया तथा बताया गया। जिसके बाद हम लोगों द्वारा टै्रक्टर की आसपास कस्बो में तलाश की गई कोई पता नहीं चल रहा है। उसके ट्रैक्टर को कोई अज्ञात चोर उसके दरवाजे से चोरी करके ले गया है। पुलिस द्वारा फरियादी कृषक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३७९ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
यह भी पढ़े -शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पवई के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण
Created On :   25 May 2024 4:52 PM IST