Panna News: सलेहा अस्पताल में नहीं है कोई चिकित्सक मरीज हो रहे हैं परेशान

सलेहा अस्पताल में नहीं है कोई चिकित्सक मरीज हो रहे हैं परेशान
  • सलेहा अस्पताल में नहीं है कोई चिकित्सक मरीज हो रहे हैं परेशान
  • रम्मूमणी यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति की जारी

Panna News: जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रम्मूमणी यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी देते हुए कहा कि विगत दो माह से सलेहा में कोई चिकित्सक न होने के कारण मरीज परेशान हो रहे हैं। सलेहा स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत सैकडों छोटे-बडे गांव आते हैं। श्री यादव ने कहा कि अस्पताल में कोई डॉक्टर न पदस्थ होने के चलते यहां पहुंचने वाले गंभीर मरीजों का समय पर उपचार न होने के चलते उन्हें अपनी जान तक गंवाना पड जाती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी होती है लेकिन वह पूरी नहीं की जा रही है। श्री यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वह यथाशीघ्र शासन के लिए गंभीर होकर प्रयास करें जब तक सलेहा में चिकित्सकों की नवीन पदस्थापना नहीं होती है तब तक वैकल्पिक व्यवस्था जिला मुख्यालय से की जाये। उन्होंने कहा कि जब बडे कस्बों की यह स्थिति है तो दुर्गम इलाकों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की हालत क्या होगी यह स्वयं अंदाजा लगाया जा सकता है। श्री यादव ने कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सलेहा अस्पताल के लिए जनहित में डॉक्टरों की व्यवस्था करवाये जाने की मांग की है।

Created On :   14 July 2025 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story