- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गांव से एक किलोमीटर दूर माध्यमिक...
गांव से एक किलोमीटर दूर माध्यमिक शाला जाने के लिए सडक़ नहीं
डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। अंचल में शिक्षण व्यवस्थाओं के हालात गए गुजरे हैं बच्चों को शिक्षा पाने के लिए समस्या से दो-चार होना पड रहा है। बृजपुर क्षेत्रांचल स्थित रहुनियां ग्राम पंचायत के बिजवारा में विद्यालय नहीं हैं। जिसके चलते कक्षा पहली से लेकर आठवं तक सभी बच्चों को एक किलोमीटर दूर स्थित माध्यमिक शाला पाली अध्ययन के लिए जाना पडता है किन्तु गांव के बच्चों के लिए अपने स्कूल तक पहँुचने का रास्ता खतरों से भरा हुआ है। बिजवारा से पाली तक के लिए सडक नहींबनी है। बच्चों को स्कूल तक पहँुचने के लिए जंगल स्थित खेतो से होकर गांव से विद्यालय जाना और वापिस लौटना पडता है। जिससे छोटे-छोटे बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। बच्चों के लिए सबसे बडी समस्या उनके स्कूल जाने पर मार्ग में पडने वाला नाला है जिसके चलते जब बारिश होती है तो बच्चों के लिए स्कूल पहँुचने का रास्ता ही बंद हो जाता है। नाले में पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है इसके चलते बच्चों को नाले से बहने वाले पानी को पार कर गुजरना पडता है। जनवरी माह तक घुटनों तक पानी बहता है और बच्चे जब नाला को पार करते है तो पानी में गीले होने से बचने के लिए वह अपनी यूनिफार्म उतारकर नाले को पार करते हैं और पार करने के बाद फिर यूनिफार्म को पहनते हैं। गांव के छात्रों को इस तरह की स्थिति का सामना विद्यालय जाने के लिए हर दिन समस्या का सामना करना पड़ता है बच्चों के अभिभावक नहीं बल्कि स्कूल के शिक्षक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से बात रखी गई है किन्तु कोई सुनने वाला नहीं है।
जहां स्कूल वहां बच्चों की संख्या नाममात्र
पाली ग्राम में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला एक साथ खुली हुई है जहां कक्षा एक से आठवीं तक कुल ४४ बच्चें स्कूल में दर्ज है। जिसमें पाली गांव के ७-८ बच्चे ही है शेष सभी बच्चें बिजवारा गांव के ही है जिन्हें आवाजाही के लिए परेशानी का सामना करना पडता है। बारिश में स्थिति यह होती है कि १५-१५ दिन तक नाला होने की वजह से रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है और विद्यालय में दो-चार बच्चे ही दिखाई देते है। बारिश होने पर जब नाला में उफान आ जाता है तो शिक्षक अपने घर वापिस नहीं जा पाते है। बारिश के अंदेशे के साथ ही स्कूल की छुट्टी समय से पहले हो जाती है।
Created On :   27 Aug 2023 12:37 PM IST