- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लाठी-डण्डे से हमला कर पिता पर किया...
पन्ना: लाठी-डण्डे से हमला कर पिता पर किया था जानलेवा हमला, उपचार के दौरान पिता की हुई मौत
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। रूपये के हिस्सेदारी को लेकर एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता पर लाठी-डण्डे से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पिता की कटनी में उपचार के दौरान मौत हो गई। शाहनगर पुलिस द्वारा घटना वारदात के मामले में आरोपी पुत्र उत्तम पिता रमपत गडारी 52 वर्ष निवासी ग्राम परसवारा थाना शाहनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक ०४ अक्टूबर को शाहनगर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम परसवारा में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पडा हुआ है। सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा पुलिस टीम के साथ परसवारा पहँुचे और गंभीर रूप से घायल वृद्ध व्यक्ति रमपत गडारी को पुलिस द्वारा उपचार के लिए कटनी भिजवाया गया। घटना को लेकर रमपत की छोटे पुत्र बबलू की पत्नी नीतू पाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उसमें बताया कि रमपत द्वारा दो साल पहले जमीन में टावर लगवाया गया था जिस पर कम्पनी द्वारा उन्हें रूपए दिए थे। बडा पुत्र उत्तमपाल उसमें अपना हिस्सा मांग रहा था उसी को लेकर आज उसके द्वारा विवाद करते हुए लाठी-डण्डे से जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की गई है।
पुलिस ने इस पर शाहनगर थाने में आरोपी उत्तमपाल के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४,३०७,५०६ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा घटना के संबध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई तथा इस संबध में दिशा निर्देश प्राप्त किए। कटनी में घायल रमपत गडारी की उपचार के दौरान मौत हो गई जिसकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध दर्ज प्रकरण में हत्या की धारा ३०२ का इजाफा करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी शुरू की गई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इस को लेकर एक टीम गठित की गई। थाना प्रभारी शाहनगर को मुखविर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मामले का आरोपी त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पास कस्बा से बाहर भाग जाने की फिराक में बैठा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूँछताछ पर आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डण्डा एवं आरोपी के रक्त रंजित कपड़े जप्त किये जाकर मामले के आरोपी को घटना के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही में इनका रहा योगदान
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहनगर उपनिरीक्षक घनश्याम प्रसाद मिश्रा, उपनिरीक्षक संतोष सिंह मसराम, मेघा मिश्रा, जगदीश सिंह, एसडीओपी कार्यालय पवई प्रधान आरक्षक ईदुल बख्स, आरक्षक दिनेश यादव, ब्रजभान बागरी, बृजेंद्र सिंह पायक, नितेश असाटी, उदयराज बागरी,महिला आरक्षक रश्मि गौर एवं पुलिस सायबर सेल टीम की अहम भूमिका रही है।
Created On :   6 Oct 2023 12:35 PM IST