घर के छज्जा को लेकर विवाद हुई मारपीट

घर के छज्जा को लेकर विवाद हुई मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के धाम मोहल्ले में घर के छज्जा को लेकर विवाद में मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी आशीष कुशवाहा पिता मिहीलाल कुशवाहा उम्र २९ वर्ष द्वारा अपने बडे भाई रामकृपाल एवं माँ मुन्नीबाई के साथ थाना पहँुचकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना को लेकर फरियादी ने बताया कि दिनांक २५ मई की रात्रि ११ बजे की बात है उसने रवि बाल्मीक एवं उसके लडक़े नयन से छज्जा अंदर करने की बात कही गई तो नयन ने डण्डा मारा जो बांए कंधे में लगा इसके बाद एक ओर डण्डा मारा जो कान में लगा फिर धक्का देकर जमीन में गिरा दिया इसके बाद नयन ने उसके बडे भाई रामकृपाल को डण्डा मारा जो कमर में लगा नयन ने ही माँ के पैर मारा जो दाहिने तरफ लगा जिससे माँ जमीन पर गिर गई मेरे चिल्लाने पर नीरज बाल्मीक और आशीष नामदेव ने आकर बीच-बचाव किया।

Created On :   28 May 2023 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story