- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अमानगंज में अस्पताल के सामने...
पन्ना: अमानगंज में अस्पताल के सामने संचालित चतुर्वेदी मेडिकल स्टोर में रात्रि में घुसे चोर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज कस्बे के सुरक्षा की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण व्यवसायिक क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने संचालित एक मेडिकल स्टोर में १४-१५ सितम्बर की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा दुकान की शटर से छेड़छाड़ करते हुए दुकान में रखी रकम की चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। मेडिकल स्टोर में हुई चोरी की घटना के बाद कस्बे के व्यवसायियों की नींद उड़ गई है। वहीं पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खडे हो रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमानगंज शहर के वार्ड क्रमांक ०९ में निवासरत मेडिकल स्टोर संचालक ओम प्रकाश चतुर्वेदी पिता स्वर्गीय नेताराम चतुर्वेदी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने चतुर्वेदी मेडिकल स्टोर है। दुकान से पीछे लगा हुआ उनका आवास है। जहां पर वह परिवार सहित निवास करते है दिनांक १४ सितम्बर २०२३ की रात्रि को रात्रि में करीब १० बजे मेडिकल दुकान बंद कर श्री चतुर्वेदी द्वारा ताला लगाया गया और वह उनके कर्मचारी अपने घर चले गये।
इसके बाद रात्रि में वह अपने घर में परिवार सहित रात में करीब ११ बजे भोजन आदि करके सो गए। आज १५ सितम्बर २०२३ को सुबह लगभग ०६ बजे दुकान में मेडिकल का स्टोर कर्मचारी पुरूषोत्तम सेन दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो उसने देखा कि मेडिकल दुकान की शटर बीचोंबीच से बाहर की ओर खींचा हुआ था तथा ऊपर की ओर उठा हुआ था और दोनों के ताले जैसे के तैसे लगे हुए थे ताले के कुन्दे कटे पाये गए थे। दुकान का यह दृश्य देखने के बाद उसे यह समझने में देर नहीं लगी कि अज्ञात चोर द्वारा दुकान में घुस कर चोरी की गई है। दुकान के कर्मचारी द्वारा तत्काल ही पूरी जानकारी दुकान संचालक श्री चतुर्वेदी को दी गई जिसके बाद वह आनन-फानन अपने घर से दुकान मेडिकल स्टोर तक पहँुचे और देखा कि दुकान की शटर कुछ ऊपर तक चढा थी इसके बाद दुकान के अंदर देखा तो लॉकर में लगभग ०९ हजार रूपए की नगद रकम जिसमें १० एवं २० के नोट थे की चोरी हो गई थी साथ ही साथ आधार कार्ड ओैर पेन कार्ड भी चोरी चला गया था। घटना के संबध में उनके द्वारा थाना अमानगंज पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा श्री चतुर्वेदी के रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५७, ३८० के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
घटना स्थल का पुलिस ने किया निरीक्षण डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची
अमागंज में मेडिकल स्टोर में हुई चोरी की घटना की जानकारी सामने आने से थाने की पुलिस की टीम मौके पर पहँुची तथा घटना के संबध में जांच कार्यवाही प्रारंभ की गई चोरी की घटना को लेकर पुलिस द्वारा पन्ना से डॉग स्क्वायड टीम भी बुलाई गई जिसके द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया फिरहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात में लगी है देखना होगा कि चोरी की वारदात की खुलासा पुलिस कितनी शीघ्रता से करने में सफल हो रही है।
Created On :   16 Sept 2023 12:44 PM IST