- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जंगला तोडक़र घुसे चोरों ने घर में की...
जंगला तोडक़र घुसे चोरों ने घर में की चोरी, सोने-चाँदी के जेवर हुए चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खमरिया में किसान के घर घुसे अज्ञात चोरों द्वारा सोने-चाँदी के जेवर सहित पीतल के दो कलश एवं दो परतों की चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान भूरा आरख पिता स्वर्गीय भाऊ आरख का गांव स्थित अपने घर में तथा परिवार के लोग खेत में बने घर में रहते है दिनांक २७ मई २०२३ को किसान भूरा आरख शाम ०७ बजे निमंत्रण करने रिश्तेदारी में ग्राम देवगांव चला गया।
उसके घर में कोई नही था दूसरे दिन दोपहर में करीब १२ बजे जब वह लौटकर अपने घर में पहँुचा तो देखा कि घर का जगला टूटा था जिसके बाद घर का दरवाज खोलकर वह अंदर पहँुचा तो उसने देखा कि कमरे में रखी पलंग पेटी का ताला टृटा पड़ा हुआ था पेटी में रखा समान बिखरा पड़ा था जिसमें रखे चाँदी की बिछुआ कुल वजनी ३५० ग्राम चांदी की पायल,चाँदी की चूड़ी दो नग,सोने के टाप्स एक जोड़ पीतल के दो कलश,पीतल की दो परातें, सभी पुराना इस्तमाली कीमत करीब १७ हजार रूपए का कोई अज्ञात चोर रात्रि के समय में जगल तोडक़र घर के अंदर घुसकर चोरी कर ले गया था फरियादी किसान द्वारा घटना की रिपोर्ट अजयगढ थाने में दर्ज कराई गई जिस पर अज्ञात के विरूद्ध पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   31 May 2023 11:30 AM IST