चोरो ने छीना गुनौर पुलिस का सुकून, आमजनो की नींद उड़ी

चोरो ने छीना गुनौर पुलिस का सुकून, आमजनो की नींद उड़ी

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधिक तत्वो द्वारा चोरी की वारदातो को अंजाम दिया जा रहा है आए दिन सामने आ रही चोरी की घटनाओ में पुलिस का सुकून छीन लिया है। थाना प्रभारी गुनौर जहां अपराधियो को लेकर सख्त है और पुलिस की गश्ती भी हो रही है इसके बावजूद सक्रिय शातिर बदमाश मौका पाकर वारदातो को अंजाम दे रहे है। इस बीते दिनों गुनौर के साकेत नगर में एक मकान का ताला तोडकर सोने-चाँदी के जेवरात और नगदी सहित कुल ६१ हजार रूपए की चोरी की वारदात हुई थी वहीं सुखदेव यादव का मकान का ताला तोडकर नगदी जेवरात मिलाकर लगभग ४० हजार रूपए की चोरी तथा विवाह घर के सामने से एक मोटर साइकिल की चोरी की घटनाये हो चुकी है। कस्बे में हो रही वारदातो से लोगो की नींद उडी हुई है पूर्व में ही थाना क्षेत्र अंतर्गत कई चोरियां हो चुकी है जिनका खुलासा नही हुआ है।

Created On :   7 Jun 2023 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story