- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेरह उम्मीदवारो ने अभ्यर्थिता से...
पन्ना: तेरह उम्मीदवारो ने अभ्यर्थिता से नाम वापिस लिया, ३६ चुनावी मैदान में
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा चुनाव २०२३ के लिए नाम वापसी की समय सीमा आज ०२ नवम्बर को अपरान्ह ०३ बजने के साथ समाप्त हो गई। जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए विधानसभा के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा उपरांत शेष रह गए कुल ४९ उम्मीदवारो में से १३ उम्मीदवारो ने अभ्यर्थिता से आज नाम वापिस ले लिए गए जिसके बाद चुनावी मैदान में जिले की तीनो विधानसभाओ से शेष रह गए कुल ३६ उम्मीदवारो को विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसरो द्वारा प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया गया है। निर्वाचन के संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना विधानसभा क्षेत्र में नाम निर्देशन की पत्र की संवीक्षा में कुल १६ प्रत्याशियों के नाम वेैध पाए गए थे जिनमें से नाम वापसी की प्रक्रिया के तहत कुल ०४ निर्दलीय उम्मीदवारों श्रीकान्त दुबे, चौहान सिंह, नसीम खां, हसीब खान व जन अधिकार पार्टी से मनोज कुशवाहा द्वारा अभ्यर्थीता से अपने नाम वापिस ले लिए। जिसके बाद पन्ना विधानसभा क्षेत्र से अंतिम रूप से शेष रह गए ११ प्रत्याशी चुनाव मैदान में चुनाव लडेगें।
वहीं पवई विधानसभा क्षेत्र में नाम निर्देशन की प्रक्रिया में कुल २० सभी उम्मीदवारो के नामकांन वैध पाए गए थे। जिनमें से नाम वापिसी की कार्यवाहियों में चार निर्दलीय अभ्यर्थियों भुवन विक्रम सिंह केशुराजा, विक्रमादित्य सिंह, शानदार सिंह उर्फ गुड्डू राजा भगवानदास ने अपनी अभ्यर्थीता वापिसी ले ली जिसके बाद पवई विधानसभा से अंतिम रूप से शेष रह गए १६ उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह कर चुनाव लडेगें इसी तरह गुनौर विधानसभा क्षेत्र में नाम निर्देशन की पत्रों संवीक्षा में १३ अभ्यर्थियों के नामांकन वैध पाए गए थे। जिनमें से नाम वापिसी की प्रक्रिया के तहत चार निर्दलीय अभ्यर्थियों जीतेन्द्र सिंह जाटव,देवकी प्रजापति,जडा बाई चौधरी और भगवानदास चौधरी ने आज नाम वापिस ले लिए और गुनौर विधानसभा में अंतिम रूप से शेष रह गए ०९ उम्मीदवार ही शेष रह गए है। नामांकन वापिसी की प्रक्रिया के अंतर्गत कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए आज बडी राहत का दिन रहा। गत विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पवई विधानसभा क्षेत्र से २२ हजार से अधिक मत प्राप्त करने वाले वर्तमान समय में कांग्रेस के युवा नेता भुवन विक्रम सिंह ने निर्दली प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया था जिन्होंने अपना नाम आज वापिस ले लिया। वहीं पन्ना विधानसभा से वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी अभ्यार्थिता रखी थी। जिन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया।
प्रतीक चिन्हों का आवंटन यह हैं प्रत्याशी मैदान में
पन्ना विधानसभा
१.बृजेन्द्र प्रताप सिंह भाजपा २.भरत मिलन पाण्डेय कांग्रेस ३.विमला वर्मा बहुजन समाज पार्टी ४.राजेश कुमार श्रीवास्तव निर्दलीय
५.नंद कुमार ब्यास निर्दलीय ६.महेन्द्र पाल वर्मा समाजवादी पार्टी ७.मोहम्मद इकराम निर्दलीय ८. जिज्ञासा कन्नौजिया निर्दलीय ९. फिरोज खान निर्दलीय १०. सोनेलाल प्रजापति निर्दलीय ११. मेवा लाल अहिरवार आजाद समाज पार्टी
गुनौर विधानसभा
१.राजेश वर्मा भाजपा २.जीवनलाल सिद्धार्थ कांग्रेस ३. संतलाल प्रजापति निर्दलीय ४.देवीदीन अहिरवार बसपा ५.पूरनलाल निर्दलीय ६.जीतेन्द्र कुमार दहायत जन अधिकार पार्टी ७. अरविन्द बागरी विंध्य जनता पार्टी ८.अमिता बागरी समाजवादी पार्टी ९.परशु चौधरी निर्दलीय
पवई विधानसभा
१.प्रहलाद लोधी भाजपा २. मुकेश नायक कांग्रेस, ३.प्रहलाद प्रजापति निर्दलीय ४. विजय कुमार सोनी निर्दलीय ५.आशीष कुमार जन अधिकार पार्टी ६.आनंद कुमार निर्दलीय ७. हेमंत बुंदेला बसपा ८. रामपाल सिंह भारतीय गणचार्य पार्टी ९. राममूर्ति चौरसिया निर्दलीय १०. प्रहलाद कुमार निर्दलीय ११. रजनी समाजवादी पार्टी १२.आशीष निर्दलीय १३.भरत लाल वास्तविक भारत पार्टी १४. प्रहलाद चौरसिया निर्दलीय १५. हरीलाल निर्दलीय १६. वीरन पटेल राष्ट्रीय जन संचार दल
पवई विधानसभा में नोटा के लिए लगेगी अलग से वैलेट यूनिट
विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता ईव्हीएम मशीन का उपयोग कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ईव्हीएम मशीन के साथ मतदान के लिए जोडी गई एक वैलेट यूनिट में नोटा सहित अधिकतम १६ प्रत्याशी रखे जा सकते हैं। पवई विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या कुल १६ है और नोटा को मिलाकर यह १७ हो जाती है। ऐसे में मतदान के लिए ईव्हीएम मशीन में दो वैलेट यूनिट की आवश्यकता पडेगी। एक वैलेट यूनिट में सभी १६ उम्मीदवार तथा नोटा के लिए दूसरी बैलेट यूनिट का उपयोग होगा। अतिरिक्त बैलेट यूनिट के चलते कर्मचारियों का कार्य चुनाव के दौरान कुछ अधिक बढ जायेगा। वहीं पन्ना विधानसभा क्षेत्र में ११ उम्मीदवार नोटा सहित कुल १२ तथा गुनौर में ९ उम्मीदवार नोटा सहित १० उम्मीदवारों के होने से ईव्हीएम मशीन में एक ही बैलेट यूनिट से कार्य संपादित हो जायेगा।
Created On :   3 Nov 2023 5:56 PM IST