- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तीन दिवसीय लाडली बहना उत्सव का...
तीन दिवसीय लाडली बहना उत्सव का आयोजन
डिजिटल डेस्क,पन्ना। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत तीन दिवसीय उत्सव मनाया जाना है। गुरूवार को लाडली बहना ग्राम सभा के कार्यक्रम आयोजन के उपरांत 9 जून को धार्मिक स्थानों पर भजन-कीर्तन सहित अन्य कार्यक्रम और ऐतिहासिक दिवस 10 जून को बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपए की राशि अंतरित की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी उदल सिंह ठाकुर ने बताया कि 10 जून को उत्सवी माहौल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए बहनों और नागरिकों को पीले चावल भेंटकर कार्यक्रम में सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जा रहा है। इस दौरान लाडली बहना सेल्फी कॉन्टेस्ट सहित रंगोली, दीपोत्सव व अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। जिला प्रशासन द्वारा लाडली बहनों की खुशी की अभिव्यक्ति के लिए ग्राम पंचायत व वार्डों में सेल्फी स्टैण्ड भी बनाए गए हैं। लाडली बहनें उत्साह के साथ सेल्फी और फोटो लेकर खुशियां मना रही हैं।
Created On :   9 Jun 2023 5:57 PM IST