- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जल एवं स्वच्छता पर क्रियान्वयन...
पन्ना: जल एवं स्वच्छता पर क्रियान्वयन सहायता एजेन्सी का तीन दिवस प्रशिक्षण सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जल जीवन मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जल निगम द्वारा अनुबंधित क्रियान्वयन सहायता एजेन्सी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला स्तर पर समर्थन डब्लूएचएच के सहयोग से शहर के एक स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक २० से २२ सितम्बर तक आयोजित हुआ जिसमें ५० प्रतिभागी शामिल रहे। प्रशिक्षण सत्र में जिला पंचायत पन्ना के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी द्वारा कहा गया कि जमीनी कार्यकर्ताओ के लिए जो समर्थन एवं जल निगम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसने के लिए बहुत महत्व है इससे जल जीवन मिशन के लक्ष्यो को पूरा करने में क्रियान्वयन सहायता एजेन्सी की क्षमता में वृद्धि होगी। प्रशिक्षण में दिल्ली से वाश विशेषज्ञ गौतम वनर्जी तथा समर्थन संस्था से आशीष विश्वास राजकुमार मिश्रा ने आयोजित प्रशिक्षण सत्रों में प्रतिभागियों को कार्याे के संबध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई आयोजित प्रशिक्षण में जल निगम की टीम से मानेन्दु कटारिया शिवम सक्सेना, पियूष त्रिपाठी डॉ.एन.के. पचौरी उपस्थित रहे।
आयोजित प्रशिक्षण सत्र में राजकुमार मिश्रा ने जल जीवन मिशन के उद्देश्य,ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा की भूमिका,समुदाय की भागीदारी तथा ग्राम एवं जल स्वच्छता की भूमिका पर चर्चा की। आशीष विश्वास ने तकनीकी पक्ष,समुदाय में युवाओ की भूमिका एवं जलमित्रो की भूमिका से मिशन की गुणवत्ता को कैसे पूरा किया जाये इस संबध में अवगत कराया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के अंतिम सत्र में प्रतिभागियो ने अपने अनुभव साझा किए। जल निगम के मैनेजर डॉ. मानेन्दु कटारिया ने कहा कि क्रियान्वयन सहायता एजेन्सी और जल निगम के लिए सेतु का कार्य करेगे हमारी प्राथमिकता हर घर नल एवं हर घर जल पहँुचाना है जिसका समुदाय केन्द्र है। आयोजित प्रशिक्षण में समर्थन के क्षेत्रीय समन्वयक ज्ञानेन्द्र तिवारी सहित टीम के सदस्य प्रतीम चाली कमल तथा जलमित्र स्वयं सेवको ने भ्रमण एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था के साथ जल जीवन मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने एवं क्षमता वर्धन करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के दो अलग-अलग समूहो में जरधोवा एवं पल्थरा ग्राम का भ्रमण कराया गया तथा जल जीवन मिशन के सामुदयिक प्रबंधन एवं रख रखाव की जानकारी दी गई प्रतिभागियो ंने ग्रामीणो से सवाल जबाव कर पानी पर चर्चा की गई तथा पानी के स्त्रोत के स्थायित्व पर कई सवालो के जबाव ग्रामीणो से प्राप्त किए।
Created On :   24 Sept 2023 3:05 PM IST