निर्माणाधीन घर से टिल्लू पम्प चोरी

निर्माणाधीन घर से टिल्लू पम्प चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कोतवाली थाना की सिविल लाईन चौकी अंतर्गत एक निर्माणाधीन मकान में टिल्लू पम्प चोरी किए जाने की जानकारी सामने आई है। भवन स्वामी अभिलाषा गुप्ता पति मनोज कुमार गुप्ता हाल निवास बडा बाजार पन्ना द्वारा सिविल लाईन चौकी प्रभारी को एक लिखित सूचना पत्र दिया है जिसमें लेख किया गया है कि उनका मकान इंद्रपुरी कालोनी स्थित उत्कृष्ट विद्यालय के पीछे बन रहा है जो कि लालबाबू तिवारी के मकान के बगल से स्थित है। जिसमें पानी की सप्लाई के लिए टिल्लू पम्प रखा हुआ था। जिसे किसी ने मेन गेट फांदकर ऊषा कंपनी का नया टिल्लू पम्प चुरा ले गया है। इसके अलावा कुछ लोहे के पाइप भी चोरी हुए हैं। जिसकी कीमत ५२०० रूपए है।

Created On :   29 May 2023 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story