पन्ना: सरस्वती विद्यालय में यातायात पुलिस ने आयोजित किया ट्राफिक अवेयरनेस कार्यक्रम

सरस्वती विद्यालय में यातायात पुलिस ने आयोजित किया ट्राफिक अवेयरनेस कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन में सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्रनगर में एक ट्राफिक अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें यातायात थाना प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे द्वारा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट एवं दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने हेतु कहा। बच्चों को वीडियो क्लिप, शार्ट मूवी एवं प्रजेन्टेशन के माध्यम से ट्राफिक सिग्नल, रोड़ साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेण्ट के कारण, बचाव हेतु सावधानियाँ, राइट आफ वे, इमरजेंसी केयर, गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को सडक पर पैदल चलते समय या रोड क्रास करते समय क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए यह भी बताया गया। कार्यक्रम में सत्येन्द्र सिंह व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढीपडरिया के प्राचार्य, स्कूल का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Created On :   8 Oct 2023 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story