पन्ना: पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में आवागमन हुआ ठप्प, लक्ष्मीपुर के समीप निर्माणाधीन पुलिया में भरा पानी

पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में आवागमन हुआ ठप्प, लक्ष्मीपुर के समीप निर्माणाधीन पुलिया में भरा पानी

डिजिटल डेस्क, पन्ना/बृजपुर। पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग का निर्माण कार्य केन्द्रीय सडक़ निधि से किया जा रहा है। निर्माण कार्य को लेकर हो रही लेट लतीफी तथा निर्माण के साथ आवागमन के सुचारू संचालन को लेकर की जानी वाली व्यवस्थाओं एवं कार्याे में निर्माण एजेन्सी एवं ठेकेदार द्वारा बरती गई उदासीनता एवं लापवाहियों के चलते सडक़ का निर्माण कार्य लोगों के लिए आए दिन मुसीबत का कारण बन रहा है। पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में आज तिलगवां और लक्ष्मीपुर के बीच निर्माणाधीन पुलिया के कार्य के लिए सडक़ में खोदे गए ५ से ०७ फिट गहरा गढ्ढा में बारिश होने के चलते लबालब पानी भर गया साथ ही साथ आवागमन के लिए जो ठेकेदार द्वारा पुलिया के किनारे डायवर्सन मार्ग बह गया और जो डायवर्सन मार्ग बनाया गया था उसमें ५ फिट तक पानी भर गया।

जिसके चलते ग्राम तिलगवां के आगे पुलिया के इस ओर से लक्ष्मीपुर सहित पहाडीखेरा के सभी गांवो तक दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का आवागमन दोपहर १२ बजे ठप्प हो गया है इसके साथ ही पहाडीखेरा से लक्ष्मीपुर तक पहँुचने के बाद वाहन पुलिया के पहले से पन्ना की ओर नहीं आ पा रहे हैं। सुबह १२ बजे से पुलिया में पानी भरने और डायवर्सन मार्ग के बह जाने से लगातार स्थिति बनी हुई है। लोक निर्माण विभाग एवं ठेकेदार द्वारा आवागमन ठप्प हो जाने के बाद उसे बहाल करने को लेकर किसी भी प्रकार के कदम नही उठाये गये है स्थिति यह है कि पहाडीखेरा से लक्ष्मीपुर जो लोग है उन्हें यदि पन्ना आना है तो वह लक्ष्मीपुर से मुटवा होते हुए सकरिया से फिर पन्ना तक लंबा सफर तय करने के लिए मजबूर हो गए है इसी तरह लक्ष्मीपुर से पहाडीखेरा तक जिन लोगो को आवाजाही करनी है उन्हें सकरिया से मुटवा फिर लक्ष्मीपुर के रास्ते से आवाजाही करने के लिए मजबूर होना पड रहा है इसके चलते लोग आज दिनभर परेशान रहे आज दोपहर १२ बजे से लगातार परेशान है। पहाडीखेरा मार्ग को लेकर बने हालातो के चलते लोगो की नाराजगी बढी हुई है वहीं मार्ग के हालातो को लेकर प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारियों की खामोशी पर भी सवाल खडे हो रहे है।

पैदल निकलना भी हुआ मुश्किल

निर्माणाधीन पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग के हालात बेहद खराब है मार्ग के हालातों के चलते अत्याधिक जरूरत होने पर भी आवाजाही कर रहे है। आए दिन हादसे हो रहे है जाम लग रहे है तिलगवां एवं लक्ष्मीपुर के बीच जहां पर पुलिया निर्माण के चलते महज एक घंटे की बारिश के बाद नाले का पानी पुलिया में लबालब भर गया साथ ही साथ डायवर्सन मार्ग भी बह गया इसके चलते सडक़ मार्ग के क्षेत्र में जलाश्य जैसी स्थिति बन गई है स्थिति यह है कि लोग पैदल भी नही निकल पा रहे है कई लोग अत्याधिक जरूरी होने पर रस्सा डालकर जोखिम उठाते हुए निकल रहे है।

ब्लॉक कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

पहाडीखेरा मार्ग को लेकर चल रही अनियमितताओं को लेकर लोगों की नाराजगी बढ रही है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना के अध्यक्ष अक्षय तिवारी के नेतृत्व में आज कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया तथा पहाडीखेरा मार्ग के निर्माण कार्य में हो रही अनियमितताओं और इसके चलते होने वाली र्दुघटनाओं को लेकर जांच कार्यवाही मांग की गई है। सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि सडक़ मार्ग में गुणवत्ताहीन सामग्री उपयोग किए जाने के कारण सडक़ का निर्माण निम्न स्तर का हो रहा है। आए दिन हादसे हो रहे हैं र्दुघटनाओं के बाद भी कोई सुधार कार्य नहीं हो रहा है। मांग की गई है कि सडक़ का निर्माण कार्य गुणवत्तपूर्ण हो साथ ही साथ निर्माण कार्य केे दौरान आवागमन बाधित न हो तथा लोगों को असुविधा न हो इस संबध में कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। ज्ञापन सांैपने वालों में शशिकान्त दीक्षित, मनोज सेन, सरदार सिंह यादव सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Created On :   15 Sept 2023 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story