- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायक का...
पन्ना: मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायक का प्रशिक्षण 24 नवम्बर को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में 24 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। महाविद्यालय के कला भवन मुख्य हॉल में मास्टर ट्रेनर्स डॉ. एस.पी.एस. परमार एवं डॉ. आर.एम. दत्ता, कला भवन कक्ष क्रमांक 06 में डॉ. जे.के. वर्मा एवं डॉ. शिवगोपाल सिंह, कला भवन कक्ष क्रमांक 7 में डॉ. आनंद चौरसिया एवं डॉ. रजनीश चौरसिया तथा कला भवन कक्ष क्रमांक 09 में डॉ. पुष्कर सिंह एवं प्रमोद अवस्थी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण केन्द्र के संस्था प्रमुख को प्रशिक्षण स्थल पर बैठक व्यवस्थाए पेयजल इत्यादि की व्यवस्था सुनिचित कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने संबंधित कार्यालय प्रमुखों को मतगणना प्रशिक्षण के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण आदेश तामील कराने और प्रशिक्षण स्थल पर निर्धारित समय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। मतगणना प्रवेश पत्र के लिए संबंधित कर्मचारियों को 2 पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ उपस्थित होने के निर्देश भी दिए गए हैं। अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होने पर संबंधित कार्यालय प्रमुख जिम्मेदार होंगे और संबंधित लोक सेवक के अनुपस्थित रहने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के तहत दण्डनीय कार्यवाही की जाएगी।
Created On :   22 Nov 2023 4:26 PM IST