पन्ना: सॉफ्टवेयर में जानकारी दर्ज करने के संबंध में प्रशिक्षण 24 को

सॉफ्टवेयर में जानकारी दर्ज करने के संबंध में प्रशिक्षण 24 को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत 3 दिसम्बर को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में जिले की सभी तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी। मतगणना के दौरान टेबुलेशन, ईटीपीबीएस एवं इनकोर सॉफ्टवेयर में संबंधित लोकसेवकों को जानकारी दर्ज करने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सितांशु राय 24 नवम्बर को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। लोक सेवा प्रबंधक पंकज शिवहरे, ई-गवर्नेंस प्रबंधक दीपक सोनी और सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस तरूण चौरसिया को प्रशिक्षण कार्य में सहयोग का दायित्व सौंपा गया है।

प्रशिक्षण में ये होंगे शामिल

टेबुलेशन, ईटीपीबीएस और इनकोर सॉफ्टवेयर में जानकारी दर्ज करने संबंधी आयोजित प्रशिक्षण में सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस गोविन्द लोधी, आशीष दुबे, आलोक सेन, रामनरेश सिंह अहिरवार, अखिलेश प्रजापति सहित जीतेन्द्र पेन्ड्रो, वृन्दावन अहिरवार, दिनेश वर्मन, एल.एन. छिरौल्या, प्रशांत लोधी, अंशुल साहू, राजेन्द्र रजक, दीपक तैलंग, अनूपदास कबीरपंथी, महेश खंगार, मनीष पटेल, अरूणेन्द्र द्विवेदी, धीरज पाण्डेय, विकास खरे, सीताराम सेन, पीयूष रंजन श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप पाण्डेय, मोहन अनुरागी, रामनजर पटेल, मृदुल श्रीवास्तव, नरेन्द्र पटेल, वैभव सोनी, कार्तिकेय वर्मा और आदर्श विश्वकर्मा शामिल होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र ने संबंधित लोकसेवकों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए निर्देशित किया है।

Created On :   23 Nov 2023 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story