भावातीत ध्यान योग शिविर का हुआ समापन

भावातीत ध्यान योग शिविर का हुआ समापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना नगर स्थित महर्षि विद्या मंदिर जनकपुर में दिनांक १५ मई से प्रारंभ हुए पंच दिवसीय भावातीत ध्यान एवं योग शिविर का आज समापन हो गया। अंतिम दिवस शिविर के प्रारंभ में उपस्थित जनसमूह को प्राणायाम आसन के साथ भावातीत ध्यान का अभ्यास कराया गया। सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न प्रकार के आसनों की जानकारी देते हुए इसके सकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया गया। भावातीत ध्यान योग शिविर कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो को विद्यालय प्राचार्य पी.के.दीक्षित द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतिभागी रामजी वर्मा, कुं. भावना विश्वकर्मा, विनय शंकर कुशवाहा एवं सोमिल मिश्रा ने भावातीत ध्यान का प्रशिक्षण प्राप्त किया और प्रशिक्षण में अनुभवों को सांझा किया गया। संस्था प्राचार्य ने समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं से प्रतिदिन भावातीत ध्यान करने की अपील की तथा कहा कि महर्षि महेश योगी द्वारा सम्पूर्ण विश्व में भावातीत ध्यान योग के माध्यम से भारतीय अध्यात्मिक ध्यान का प्रसार किया गया।

Created On :   20 May 2023 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story