- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना-अजयगढ मार्ग में अचानक गिरा...
पन्ना: पन्ना-अजयगढ मार्ग में अचानक गिरा पेड, बाल-बाल बचे जीप सवार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना-अजयगढ मार्ग में सडक के किनारे एक क्षतिग्रस्त पेड रविवार की देर शाम अचानक गिर गया। सूखे पेड के मोटी शाखा जिस समय गिरी उसी समय वहां से एक जीप गुजर रही थी जिसके बोनट में पेड का हिस्सा गिरा तो जीप की विंड स्क्रीन टूट गई तथा बोनट भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जीप में चालक तथा उसका एक साथी सवार था घटित र्दुघटना में दोनों को सिर में हल्की चोटें आईं हैं जिनके द्वारा स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचकर अपना प्राथमिक उपचार तत्काल करवाये जाने की जानकारी सामने आई है।
सडक में पेड गिर जाने के बाद मार्ग में जाम की स्थिति बन गई और काफी संख्या में राहगीरों व वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई। घटना के बाद सडक में गिरे पेड को हटाने के लिए ट्रेक्टर का उपयोग किया जा रहा था। लोगों का कहना था कि यदि जीप थोडा और अधिक आगे होती तो जीप सवारों के जीवन को बडा खतरा हो सकता था। यह गनीमत रही कि घटित घटना में जीप ही क्षतिग्रस्त हुई और दोनों सवार बाल-बाल बच गए।
अवगत हो कि पन्ना-अजयगढ मार्ग में काफी संख्या में पुराने पेड हैं जो कि सूख चुके हैं और इनके गिरने की स्थिति साफ तौर पर बनीं हुई है इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा सडक किनारे स्थित वर्षों से खडे सूखे पेडों को हटवाने के लिए कार्यवाही नहीं की जा रही है और लोगों के लिए इस तरह के सूखे पेड खतरा बना हुआ हैं। जरूरत इस बात की है कि जो पेड सूखे और अत्याधिक पुराने हो चुके हैं तथा गिरने की स्थिति में हैं ऐसे पेडों को सडक मार्ग से हटवाया जाये साथ ही साथ मार्ग में वृक्षों की वजह से जो हरियाली रहती है उसे बनाए रखने के लिए सडक मार्ग के दोनों किनारों पर वृक्षारोपण भी किया जाये।
Created On :   9 Oct 2023 3:41 PM IST