- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ट्रक की ठोकर से ट्राली पलटी, भैंस...
ट्रक की ठोकर से ट्राली पलटी, भैंस घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुछारा मोड पहाडी के पास एक अनियंत्रित ट्रक द्वारा पहले ट्राली तथा भैंस को ठोकर मार दिये जाने की घटना सामने आई है। घटना के संबध में गुछारा निवासी बाबूलाल कोरी पिता बुल्लरे कोरी उम्र ४५ वर्ष निवासी ग्राम गुछारा द्वारा थाने में रिपोर्ट की गई कि दिनांक ०१ सिम्बर २०२३ को दोपहर की बात है वह अपनी भैंस को पानी दिखाकर सडक़ पर ला रहा था उसी समय ट्रक क्रमांक एमपी-१९-एचए-१८७९ तेज गति और लापरवाही पूर्वक ट्रक को चलाते हुआ और उसके चचरे भाई की ट्राली जिसमें २००० ईटे कीमत ८००० रूपए लगभग भरी थी को टक्कर मार दी। जिससे ट्राली का एक पल्ला दूर फिक गया और ईंटे टूट गईं और ट्राली वहीं पास में विष्णु कोरी के डिब्बे के ऊपर पलट गई। जिससे किराना का डिब्बा टूट गया इसी दौरान उसकी भैंस जो सडक़ पर थी ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे उसके पिट्ठे की चमडी छिल गई पैरों तथा कमर सूजन आ गई व कमर टूट गई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध मामला कायम कर विवेचना में लिया है।
Created On :   3 Sept 2023 12:18 PM IST