- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ट्रक ने मोटर साइकिल को मारी ठोकर,...
ट्रक ने मोटर साइकिल को मारी ठोकर, दो घायल
पन्ना जिले के जिजगांव स्थित सडक़ मार्ग में एक ट्रक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए मोटर साइकिल सवार को ठोकर मार दी जिससे मोटर साइकिल में सवार नाथूराम पिता गोरेलाल बडगैया उम्र ५७ वर्ष निवासी खैराकला थाना बिजावर जिला छतरपुर और विनोद कुमार घतरा पिता जमुना प्रसाद घतरा निवासी बडागांव थाना शाहगढ मोटर साइकिल के साथ गिर गए। घटित घटना में नाथूराम के बांए हांथ की टिहुनी बांए पैर के घुटना के पास तथा विनोद कुमार के बांए हांथ की टिहुनी एवं बांए पैर की पिडरी के पास खून अलुदा चोटे आई है। जिस ट्रक से हादसा हुआ उस ट्रक का नंबर एमपी-१३-जीवी-३५५३ नंबर प्लेट में लिखा हुआ था।
घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार फरियादी नाथूराम विनोद कुमार के साथ अपनी मोटर साइकिल से निमंत्रण देने पन्ना जिले जिजगांव निवासी जयभान त्रिपाठी के घर के सामने मोटर साइकिल से निमंत्रण देने के लिए ०४ मई २०२३ को शाम ०६:३० बजे पहँुचे तभी आम रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। घटित हादसे के कुछ समय तक ट्रक वहीं पर रूका हुआ कुछ देर बाद चालक चला गया। घटना पर पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९, ३३७ पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   6 May 2023 12:05 PM IST