- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मोटरसाइकिल से शराब परिहवन कर रहे दो...
मोटरसाइकिल से शराब परिहवन कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिमरिया थाना अंतर्गत मोहन्द्रा चौकी के कुंवरपुर में अवैध रूप से मोटरसाइकिल से शराब ले जा रहे दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपीगणों द्वारा गुटखे के बडे थैलों के अंदर सात पेटी में देशी मदिरा प्लेन एवं मसाला के कुल ३५० क्वार्टर शराब जप्त की गई है। जप्त की गई शराब की अनुमानित कीमत ३४५०० रूपए बताई गई है। आरोपियों की मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है तथा थाना सिमरिया में आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों कल्लू उर्फ रमाकांत चौरसिया पिता हरिनारायण चौरसिया निवासी वार्ड नंबर ०६ मोहन्द्रा व रामसेवक सेन पिता प्रेमशंकर सेन निवासी ग्राम मोहन्द्रा शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दिनांक २६ मई की रात्रि को चौकी प्रभारी मोहन्द्रा ईश्वर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही में थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार, सहायक उपनिरीक्षक बी.एम. सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल गर्ग, आरक्षक नारायण दास, आरक्षक चालक प्रशांत पाठक की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   28 May 2023 3:21 PM IST