पन्ना: बकरी चोरी की घटना के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बकरी चोरी की घटना के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा बकरी चोरी की घटना में दो आरोपियों में साहेबे आलम पिता मोहम्मद शहीद उम्र 30 वर्ष निवासी सुजातगंज चंदारी थाना रेलबाजार कानपुर जिला कानपुर, सोहन लाल नाई पिता देवी गुलाम नाई उम्र 49 वर्ष निवासी फुफुवार राजथोक सरसौल थाना महाराजपुर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए आरोपियों से पुलिस ने चोरी की गई दो बकरियां तथा वारदात में उपयोग की गई एक पुरानी कार बरामद की है। पुलिस ने इस संबध में बताया कि दिनांक १३ सितम्बर को कटरा शहर के कटरा मोहल्ला निवासी रानू खान पिता वसी अहमद उम्र ३४ वर्ष ने कोतवाली में रिपोर्ट की थी कि रात्रि में अज्ञात व्यक्ति घर में बंधी ०५ नग बकरा-बकरी चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू की गई सीसीटीव्ही फुटेज से की जांच से वारदात के संदिग्ध को चिहिन्त किया गया और पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को दस्तयाब कर पुछताछ की गई।

जिन्होंने वारदात को स्वीकार किया आरोपियों से पूॅछताछ कर उनके पास से दो बकरियां तथा वारदात में उपयोग की गई कार बरामद की गई। नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा के नेतृत्व में इस पूरे मामले को लेकर पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही में उप निरीक्षक डी.पी. कुशवाहा, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अरूण अहिरवार, प्रधान आरक्षक चालक मुन्नालाल, साईबर सेल से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार एवं आरक्षक सलीम अली, सर्वेन्द्र, सुन्दरम त्रिपाठी, आरक्षक सत्यनारायण अग्निहोत्री एवं अन्य पुलिस स्टाफ तथा साईवर सेल टीम का विशेष योगदान रहा है।

Created On :   16 Sept 2023 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story