पन्ना: राईस मिल में केबिल तार चोरी की घटना के दो आरोपी गिरफ्तार

राईस मिल में केबिल तार चोरी की घटना के दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ०४ अक्टूबर २०२३ की रात्रि में देवेन्द्रनगर निवासी राजेश पाण्डेय पिता महेन्द्र कुमार पाण्डेय उम्र ३९ वर्ष की राईस मिल में विद्युत की केबिल तार अज्ञात द्वारा तार काटकर चोरी कर ली गई थी। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने देवेन्द्रनगर थाने में ०५ अक्टूबर को दर्ज कराई थी। घटना को लेकर देवेन्द्रनगर थाने में अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३७९ का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ तथा विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर संदिग्ध को लेकर जानकारी जुटाई गई। पुलिस टीम द्वारा दो संदेहियों के संबध में सूचना मिलने पर तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए पकडकर हिरासत में लिया गया तथा पँूछताछ की गई। पँूछताछ में आरोपीद्वय उमेश कोरी पिता दीनदयाल कोरी एवं धर्मेन्द्र प्रजापति द्वारा घटना करना स्वीकर किया गया। जिस पर दोनों आरोपियों से पँूछताछ करने पर उनके कब्जे से चोरी किए गए केबिल तार ५० मीटर कीमत लगभग ३० हजार रूपए को जप्त किया तथा प्रकरण में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां पर न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने की कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई।

यह रहे कार्यवाही में शामिल

संम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरीक्षक आर.आर. प्रजापति, प्रधान आरक्षक बाबूलाल प्रजापति, धीरेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह, रामकरण प्रजापति, आनंद बागरी आरक्षक जीतेन्द्र अचाले, दिलीप शर्मा, मुकेश यादव, राकेश सिंह पटेल,चालक आरक्षक संतोष आर्य का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   8 Oct 2023 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story