पन्ना: ढाई साल के मासूम बच्चे को किया रेफर, नहीं मिली एम्बूलेंस

ढाई साल के मासूम बच्चे को किया रेफर, नहीं मिली एम्बूलेंस

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति गई गुजरी है अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थायें बेहद ही कमजोर है। प्रकरण गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय पन्ना से मरीजों को रीवा मेडिकल कॉलेज आमतौर रेफर कर दिया जाता है। पन्ना से १२५ किलोमीटर दूर स्थित रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किए गए गंभीर मरीजों को वहां तक पहँुचने के लिए वक्त पर एम्बूलेंस नहीं मिल पाती जिसके चलते अब कई ऐसे मामले आ चुके है कि समय से उपचार नहीं मिलने से मरीजों को अपनी जान गंवानी पड रही है। गत दिवस शनिवार को जिला चिकित्सालय पन्ना में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला। पन्ना के बराछ ग्राम निवासी देवीदीन आदिवासी का ढाई वर्षीय बीमार पुत्र जो कि जिला चिकित्सालय पन्ना में बीमार होने पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया था अस्पताल में बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उसे रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

जिसके बाद बच्चे के परिजन बच्चे को रीवा ले जाने के लिए एम्बूलेंस सेवा के लिए जदोजहद करते रहे और करीब दो घंटे तक एम्बूलेंस का उनके द्वारा इंतजार किया गया इसी बीच मासूम बच्चे की सांसे बंद हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजन जिला अस्पताल के सामने रोते बिखलते रहे। अवगत हो कि जिले में पदस्थापना के बाद कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया था जहां पर रेफर मरीज के लिए एम्बूलेंस को लेकर भटक रहे मरीजों के परिजन की समस्या सामने आई जिसके बाद कलेक्टर द्वारा मामले की जांच के आदेश देते हुए इंचार्ज नर्स को निलंबित किया गया था तथा व्यवस्थाओ को लेकर जिला के स्वास्थ्य प्रबंधन के प्रति भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी जिसके बाद यह उम्मीद थी कि व्यवस्थायें अपडेट की जायेगी किन्तु दिन गुजरने के साथ ही कलेक्टर के निर्देश जिम्मेदारो के लिए आई गई बात बन गए है।

Created On :   9 Oct 2023 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story