- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो मोटर साइकिलों में हुई टक्कर, तीन...
पन्ना: दो मोटर साइकिलों में हुई टक्कर, तीन घायल
By - Bhaskar Hindi |15 Nov 2023 1:25 PM IST
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना क्षेत्र स्थित अमानगंज-पगरा सडक़ मार्ग में कृष्णा वेयर हाउस के समीप दो मोटर साइकिलों में हुई टक्कर से तीन लोगों के घायल हो जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पगरा निवासी राजेश पिता गोकुल राय उम्र २८ वर्ष गांव के बबलू कोरी की बिना नंबर की मोटर साइकिल में पीछे बैठकर अमानगंज से पगरा जा रहा था। पगरा की ओर से नरेन्द्र चौधरी पिता केशू चौधरी मोटर साइकिल से आ रहा था घटना दिनांक १३ नवम्बर २०२३ को शाम को लगभग ०६ बजे दोनों मोटर साइकिलें कृष्णा वेयर हाउस के समीप सडक़ मार्ग में टकरा गई जिससे एक मोटर साइकिल में सवार राजेश, बबलू कोरी तथा दूसरी मोटर साइकिल में सवार नरेन्द्र चौधरी मोटर साइकिल से गिरकर चोटिल हो गए।
Created On :   15 Nov 2023 1:25 PM IST
Next Story