- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अज्ञात कार की ठोकर से मोटर साइकिल...
पन्ना: अज्ञात कार की ठोकर से मोटर साइकिल सवार दो घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। रविवार दिनांक १२ नवम्बर को लगभग ०४:३० बजे अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमतपुर से आ रही जीप की ठोकर से मोटर साइकिल सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को सूचना मिलने पर १०० डायल वाहन से स्टॉफ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घायल युवक मुकेश पिता राजकिशोर कोंदर उम्र 18 साल निवासी रायपुर टपरियन को दाहिने पैर की जांघ में व उसके साथी भूरा के दाहिने पैर के घुटना मे चोट है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर टपरियन निवासी मुकेश कोंदर अपने साथी भूरा के साथ अजयगढ से अपने गांव जा रहा था शाम को करीब ०४:३० बजे हनुमतपुर से आ रही जीप क्रमांक एमपी-३५-सीए-५६४९ के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से ग्राम गदरा स्थित सडक़ मार्ग में महुआ के पेड़ के पास मोटर साइकिल को ठोकर मारकर र्दुघटनागस्त कर दिया। घटना संबधी सूचना मिलने पर १०० डायल स्टॉफ वाहन के साथ पहँुचा तथा दोनों घायलों को अजयगढ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। र्दुघटना पर पुलिस द्वारा जीप के चालके के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९, ३३७ के तहत मामला कायम विवेचना में लिया है।
Created On :   14 Nov 2023 2:35 PM IST