दो ट्रकों में हुई भिडंत, यातायात रहा प्रभावित

दो ट्रकों में हुई भिडंत, यातायात रहा प्रभावित

डिजिटल डेस्क,पन्ना। अमानगंज-सिमरिया मार्ग स्थित देवरा मोड के समीप दो ट्रकों की भिडंत हो गईं। इस हादसे के बाद यातायात काफी देर तक बाधित रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक सागर से देवेन्द्रनगर की ओर जा रहा था जिसमें कुर्सियां लोड थीं वहीं दूसरा ट्रक वाहन की हेडलाईड जलाए हुए सडक किनारे ट्रक को पार्किंग में खडे किए हुआ था। सागर की ओर से आ रहा ट्रक इस खडे हुए ट्रक से जा भिडा। हालांकि गनीमत यह रही कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं हैं परंतु ट्रकों की भिडंत से मार्ग में दोनों ओर यातायात काफी देर तक बाधित रहा।

Created On :   20 May 2023 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story