पन्ना: ग्राम सिमरिया गुलाब सिंह में सूने घर में अज्ञात चोरों ने बोला धावा

ग्राम सिमरिया गुलाब सिंह में सूने घर में अज्ञात चोरों ने बोला धावा

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। बीते दिवस पवई थाना अंतर्गत ग्राम सिमरिया गुलाब सिंह में एक सूने घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि धीरेंद्र गर्ग अपने परिवार के साथ इलाहाबाद गए हुए थे उसी रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया। जब वह घर वापस आए तो उन्होंने अंदर के कमरे का ताला टूटा हुआ था और कमरे में समान फैला हुआ था। फरियादी द्वारा पवई थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बता दें कि 2 वर्ष पूर्व भी ठाकुर प्रसाद शुक्ला पिता देवानंद शुक्ला के घर में भी इसी तरह की चोरी की वारदात हुई थी जिसका खुलासा पवई थाना प्रभारी डी.के. सिंह के द्वारा किया गया था अब ऐसे में वर्तमान थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी की कार्य प्रणाली को देखते हुए लग रहा है की जल्द ही इस चोरी का भी खुलासा होगा।

Created On :   15 Oct 2023 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story