पन्ना: वैश्य चेतना रैली आज पन्ना में

वैश्य चेतना रैली आज पन्ना में

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मलेन युवा इकाई के तत्वाधान में गांधी जयंती ०२ अक्टूबर को वेैश्य चेतना बाइक रैली पन्ना में निकाली जायेगी। वैश्य महासम्मेलन के प्र्रदेशाध्यक्ष उमशंकर गुप्ता के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के संरक्षण में आयोजित रैली के संबध में जिलाध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के अध्यक्ष राकेश सोनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित चेतना रेली ०२ अक्टूबर को दोपहर ०२ बजे से पन्ना शहर के महेन्द्र भवन स्थित माँ फूला देवी मंदिर से प्रारंभ होगी जो कि अजयगढ चोैराहा, बडा बाजार, कटरा बाजार, गांधी चौक होते हुए वापिस महेन्द्र भवन कचेहरी चौराहा में सम्पन्न होगी। आयोजित रैली में समस्त वैश्य समाज के बंधुगण, महिलाओं, युवकों व बहिनों से शामिल होने की अपील कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष युवा इकाई संतोष साहू तथा जिला महामंत्री अरविन्द सोनी द्वारा की गई है।

Created On :   2 Oct 2023 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story