- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- थाना प्रभारी सलेहा की कार्यप्रणाली...
पन्ना: थाना प्रभारी सलेहा की कार्यप्रणाली के विरोध में भटिया के ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा शिकायती आवेदन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सलेहा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भटिया निवासी कई ग्रामीणों द्वारा आज मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल रमजान चौहान के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक पन्ना के नाम एक शिकायती आवेदन पत्र सौंपा। जिसमें ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि थाना प्रभारी सलेहा महेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा उन्हें बिना किसी वजह से परेशान किया जा रहा है। जिसमें उनके द्वारा ग्राम भटिया में आकर नसरत खां घर में आए और उनके द्वारा पूंछा गया कि वह कहा है तथा परिजनों को धमकाते हुए कहा गया कि अगर तुम लोग उसके बारे में नहीं बताओ तो तुम लोगों को झूठे प्रकरण में जेल में बंद कर दिया जायेगा। इसके अलावा वह ईसराईल खां के साथ मारपीट करतेहुए उसे थाना ले गए और धारा १५१ के तहत लॉकअप में बंद कर दिया। शिकायत देने आए लोगों में शामिल महिलाओं द्वारा बताया गया कि थाना प्रभारी छोटे-छोटे बच्चों, महिलाओं व इसराईल खां को दस दिन पूर्व पकडकर ले गए थे। दिनांक २० सितम्बर २०२३ को रात्रि ०८:३० बजे वह फिर से पुलिस बल के साथ आए और बिना किसी सर्च वारंट और वैधानिक आदेश के कल्लो बानो के घर में घुसकर मारपीट की गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी बार-बार ग्राम भटिया में आते हैं और ग्रामवासियों को परेशान करते हैं। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में अन्नू वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत भटिया, असलम खान, अनबर, ईस्माईल खान, अजीज, साहिद बैग सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Created On :   22 Sept 2023 5:02 PM IST