- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम हरदुआ रावजू में पेयजल को तरस...
ग्राम हरदुआ रावजू में पेयजल को तरस रहे ग्रामवासी
By - Bhaskar Hindi |7 May 2023 12:57 PM IST
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत शाहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदुआ रावजू में नलजल योजना पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है। विगत 1 माह से ट्यूबवेल मशीन बंद है सरपंच लक्ष्मण यादव से जब इस संबध में पूंछा गया तो उनका कहना था कि हमारे पंचायत में ट्यूबेल की मोटर जली पड़ी है मेरे द्वारा जनपद पंचायत सीईओ शाहनगर को शिकायत की गई।
जिस पर सीईओ द्वारा पंचायत सचिव राम प्रसाद चौधरी को नई मोटर डलवाने के लिए आदेशित किया गया लेकिन सचिव द्वारा अब तक कुछ भी नहीं किया गया। हालात यह हैं कि ग्राम के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्राम पंचायत कार्यालय भी महीने में केवल एक या दो बार ही खोला जाता है। सरपंच व ग्रामवासियों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि ग्राम को पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाई जाये।
Created On :   7 May 2023 12:57 PM IST
Next Story